नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के एंजरेल लौह अयस्क खदान की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवानों के साथ शनिवार शाम करीब 7:30 बजे मुठभेड़ हुई। इस दौरान बीएसएफ जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने रविवार को इस मुठभेड़ की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि एंजरेल लौह अयस्क खदान की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने भी मोर्चा संभाला। दोनों तरफ से लगभग आधा घंटा तक फायरिंग हुई। बीएसएफ जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।

Show comments
Share.
Exit mobile version