अटारी/ लाहौर। भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे पर गुरुवार को एक समझौता पर दस्तखत किए। इसके बाद गुरुनानक के 550 वें प्रकटोत्सव पर इस गलियारे के उदघाटन का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

विदित हो कि भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल सुबह जीरो लाइन पर पहुंचे और समझौता पर हस्ताक्षर किए। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव आंतरिक सुरक्षा एससीएल दास कर रहे थे, जबकि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल कर रहे थे। दास और फैसल जीरो लाइन पर पहुंचने के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाए और इसके बाद समझौता पर दस्तखत किए।

इस गलियारे से जाने के लिए दोनों पड़ोसी देशो के श्रद्धालुओं को वीजा की जरूरत नहीं होगी, बल्कि उन्हें सिर्फ एक परमिट लेना होगा, लेकिन भारतीय श्रद्धालुओं से पाकिस्तान 20 अमेरिकी डॉलर सेवा शुल्क के रूप में लेगा। हालांकि भारत पाकिस्तान से इस शुल्क को हटाने के लिए बार-बार अनुरोध किया, लेकिन पाकिस्तान ने नहीं सुनी।

Show comments
Share.
Exit mobile version