पंजाब। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया सीएम चुना गया है. कैप्टन के सीएम पद छोड़ने के बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म है. कोई कह रहा है कि अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल होंगे तो कोई कह रहा कि वे अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. 

इस बीच सोशल मीडिया पर अमरिंदर सिंह की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो गृह मंत्री अमित शाह के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि अमरिंदर सिंह सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अमित शाह से मिले और बीजेपी में जाने वाले हैं. एक फेसबुक यूजर ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है- “कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर  सिंह इस्तीफा देने के बाद जल्द थाम सकते हैं भाजपा का दामन दिल्ली में की अमित शाह से मुलाकात”.

इसी तरह तस्वीर को हाल-फिलहाल का बताकर ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है. कई और यूजर्स भी फोटो को अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद शेयर कर चुके हैं.

जांच पड़ताल के बाद पाया गया कि अमरिंदर और अमित शाह की मुलाकात की ये तस्वीर अभी की नहीं बल्कि जून 2019 की है. हालांकि, अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर कुछ भी कहना उचित नहीं है.

यहां इतनी बात तो साफ हो जाती है कि यह तस्वीर दो साल से ज्यादा पुरानी है, अभी की नहीं. हालांकि, इसके बाद भी अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकातें होती रही हैं. पिछले महीने ही दोनों नेता मिले थे.

यहां इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह का अगला कदम क्या होगा. कांग्रेस छोड़ने या किसी और पार्टी में शामिल होने को लेकर अमरिंदर ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है.

Show comments
Share.
Exit mobile version