गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पहली बार गुवाहाटी पहुंचे हैं। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

गुवाहाटी के बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरारष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने के लिए असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत दास, नेडा के संयोजक डॉ हिमंत विश्व शर्मा, शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य समेत हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे से जालुकबाड़ी तक काहिकुची, धारापुर, गौहाटी विश्वविद्यालय, होटल रेडिशन के सामने, लोखरा चाराली, बेलतला तिनाली इलाके में जोरदार स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री नॉर्थ ईस्ट काउंसिल की बैठक में रविवार को हिस्सा लेंगे। दूसरे दिन सोमवार को नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस (नेडा) की चौथी बैठक में हिस्सा लेंगे। नेडा में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के गैर कांग्रेस राजनीतिक दल शामिल हैं। पूर्वोत्तर में नेडा की राजनीतिक शक्ति के रूप में यदि आंकलन किया जाए तो इसमें आठ राज्यों के सभी राज्यों के लोकसभा के 19 सांसद, राज्यसभा के 06 सांसद और विधानसभा के कुल 329 विधायक शामिल हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version