नई दिल्ली| देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब नागरिक विमानन मंत्रालय ने फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है| गाइडलाइन के मुताबिक अब कम अवधियों वाली फ्लाइट्स में मिलने वाले खाने पर रोक लगा दी गई है| दरअसल अब से 2 घंटे से कम की फ्लाइट्स में यात्रियों को खाना नहीं परोसा जाएगा|

गाइडलाइन के मुताबिक अब जो भी फ्लाइट 2 घंटे से ज्यादा की होंगी सिर्फ उन्हीं में खाना मिल सकेगा| लेकिन यह खाना प्री पैक होगा, इसके साथ ही यात्रियों को डिस्पोजेबल प्लेट और कटलरी भी दी जाएगी| ताकि इस्तेमाल के बाद वेस्टेज को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा सके|

गाइडलाइन में आदेश है कि किसी भी सूरत में इस्तेमाल की गयी कटलरी और डिस्पोजेबल दोबारा इस्तेमाल में नहीं लाया जाना चाहिए| वहीं फ्लाइट क्रू को हर सर्विंग के बाद अपने ग्लव्स बदलने के लिए भी निर्देश दिया गया है| वहीं यह भी कहा गया है कि यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को इन सभी नियमों से भी अवगत करा देना चाहिए|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version