तमिलनाडु। तमिलनाडु के तिरुवनमलाई जिले से एक दुखद खबर आई है. तिरुनवनमलाई जिले के अरनी के समीप एक सेवन स्टार होटल में खाना खाने के बाद करीब ढाई दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. फूड प्वाइजनिंग के कारण 10 साल की एक मासूम की मौत हो गई जबकि 29 लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के तिरुवनमलाई जिले के अरनी में बस स्टैंड के करीब एक सेवन स्टार होटल में कुछ लोगों ने खाना खाया. आनंद और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी भोजन करने के लिए सेवन स्टार होटल में पहुंचे थे और कथित तौर पर बिरयानी, चिकन खाया था. बताया जाता है कि चिकन और बिरयानी खाने के तुरंत बाद ही आनंद, उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी, बेटे सरन और बेटी लोशिनी में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण दिखने लगे.

आनंद के परिवार के चार सदस्यों के अलावा इसी होटल में भोजन करने वाले 26 अन्य लोगों में भी फूड प्वाइजनिंग के लक्षण नजर आने लगे. सभी को आसपास के निजी और सरकारी अस्पताल ले जाया गया. आनंद और उनके परिजनों को अरनी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने 10 साल की लोशिनी को मृत घोषित कर दिया. लोशिनी की ओर से उपचार के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी.

आनंद, उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी और बेटे सरन को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है. होटल से खाने के बाद बीमार 26 अन्य लोगों को उपचार के लिए अरनी के अलग-अलग सरकारी और निजी चिकित्सालयों में ले जाया गया जहां 29 लोगों का उपचार चल रहा है.

इस घटना की सूचना पाकर अरनी आरडीओ और डीएसपी अस्पताल पहुंचे और उपचार करा रहे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों के बयान दर्ज किए. पुलिस प्रशासन ने होटल सील करने के साथ ही होटल के मालिक अमजद भाषा और शेफ मुन्नियांडी को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version