यूपी। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह बस बारातियों को लेकर लौट रही थी.
बाराती चन्दौसी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव छपरा से लौट रहे थे, तभी लहरावन गांव के पास टायर पंचर हो गया. बस को ड्राइवर ने रोड के किनारे पार्क कर दिया और कुछ लोग टायर बदलने लगे.
वहीं कुछ बाराती बस से उतरकर टहलने लगे. तभी तेज रफ्तार एक बस, खड़ी हुई बारातियों की बस से जा भिड़ी. हादसे में मौके पर ही 7 बारातियों की मौत हो गई, वहीं 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बहजोई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिस बस के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ, वह भी सड़क किनारे एक गड्डे में जा गिरी. हालांकि, इस बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
फरार ड्राइवर की जांच में पुलिस जुटी है, साथ ही बस मालिक का पता करने में भी पुलिस जुटी हुई है. पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ.