मुंबई: कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा मौतें जिस राज्य में हुई है, वहां सितंबर-अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. जी हां. महाराष्ट्र में एक से दो महीने के भीतर कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा सकती है. महाराष्ट्र की कोविड टास्क फोर्स ने यह चेतावनी जारी की है.
महाराष्ट्र में अब तक 63 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 1.34 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 61 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना के संक्रमण को मात भी दी है. सबसे ज्यादा मामले राजधानी मुंबई, ठाणे, पालघर में सामने आ रहे हैं.
मंगलवार को प्रदेश में 137 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. 5,609 नये मामले सामने आये हैं.
महाराष्ट्र सरकार की ओर से बनायी गयी कोविड टास्क फोर्स ने कहा है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर का सबसे बुरा कहर झेलने वाले महाराष्ट्र में तीसरी लहर जल्द दस्तक दे सकती है.
प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों में यह राज्य केरल के बाद दूसरे नंबर पर है.
पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड टास्क फोर्स के साथ अहम बैठक की थी. इसमें कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका समेत तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं, ऑक्सीजन के इंतजाम और महामारी को रोकने पर गहन विचार-विमर्श हुआ था. दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण स्थिति बदतर हो गयी थी और इसके कारण भारी संख्या में लोगों की जानें गयीं थीं.