कई गांवों में फैली बीमारी, दवा का छिड़काव कराने की कार्यवाही भी शुरू
हमीरपुर। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के मूल्यांकन को लेकर कराये गये प्री-ट्रांसमिशन एसेसमेंट सर्वे में पांच से दस वर्ष के 105 बच्चों में फाइलेरिया के खतरनाक लक्षण पाये गये है। इन सभी बच्चों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गये हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सभी बच्चों का इलाज करने का फैसला किया गया है।

शासन ने हर साल होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन दिवस का मूल्यांकन कराना शुरू किया है। इसके लिए हमीरपुर जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के कुसमरा, मकरांव व पंधरी गांवों के अतिरिक्त शहरी क्षेत्र के भिलांवा चयनित किये गये है। इन गांवों में पहले भी फाइलेरिया के मरीज मिलते रहे हैं। चार दिवसीय सर्वे अभियान में पांच से दस साल के बच्चों के रक्त के नमूने एकत्र किये गये हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने शनिवार को बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक क्षेत्र में 300 बच्चों के रक्त के नमूने लिये जाने थे। कुल 1241 बच्चों का परीक्षण कर खून के नमूने लिये गये हैं। इनमें 105 बच्चों में फाइलेरिया के लक्षण पाये गये है। इस रिपोर्ट के बाद इन्हीं बच्चों का सर्वे कर खून की स्लाइडें बनायी गयी हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट में जो भी बच्चे पाजिटिव मिलेंगे, उन्हें 12 दिन की दवा दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि इन बच्चों में फाइलेरिया के लक्षण शुरुआती हैं, जो इलाज से ठीक हो जायेंगे। इनमें सर्वाधिक 41 बच्चे कुरारा ब्लाक के कुसमरा गांव में मिले है। भिलांवा और मकरांव में 21-21 बच्चे फाइलेरिया से पीड़ित पाये गये हैं। पंधरी गांव में 18 बच्चों में फाइलेरिया के लक्षण पाये गये हैं। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि कुसमरा गांव शुरू से ही फाइलेरिया प्रभावित इलाका रहा है। इसलिए यहां ज्यादा संख्या में बच्चों में फाइलेरिया के लक्षण पाये गये है।

मच्छर जनित रोगों से बचाव को जागरूकता अभियान का आगाज
संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर जिले में विशेष संचारी अभियान का आगाज किया गया है। मच्छर जनित रोगों में मलेरिया और डेंगू से प्रभावित संवेदनशील गांवों में मलेरिया विभाग ने फागिंग और लार्वीसाइडल दवा का छिड़काव कराया है। जिले के कुरारा क्षेत्र के तहत आने वाले बेरी, ककरऊ, मिश्रीपुर, मनकी, बिलौटा, शिवनी व डामर गांवों में दवा का छिड़काव कराने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। नौ से 13 सितम्बर तक सीएचसी मौदहा के अंतर्गत गुसियारी, इचौली, फत्तेपुरवा, भवानी, परछा, छिरका, मौदहा देहात, 14 से 18 सितम्बर तक सीएचसी मुस्करा के अंतर्गत के बिवांर, उमरी, हुसैना, अलरा-गौरा, गहरौली और इमिलिया, 19 से 22 सितंबर तक पीएचसी धगवां के अंतर्गत छिबौली, धगवां, जरिया, खेड़ासिलाजीत, पुरैनी, 23 से 26 सितम्बर तक पीएचसी गोहाण्ड के खास गोहाण्ड, वीरा, लींगा, करगवां, मसगवां और 27 से 30 सितम्बर तक पीएचसी नौरंगा के खास नौरंगा, मझगवां, झिन्नावीरा, गढ़ैया पारा, जुगियाना, राठ नगर और लिधौरा में टीमें दवा का छिड़काव कर लोगों को मच्छरजनित रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी। अभियान में 5 हजार स्लाइडें बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष अब तक दो हजार स्लाइडें बनाई जा चुकी हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version