मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सचिव मिलिंद नार्वेकर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक लिखित शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि एक अज्ञात नंबर से उन्हें धमकी मिली है और कहा गया है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा उनके खिलाफ जांच बिठा दी जाएगी.

मिलिंद नार्वेकर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज मिला है. जिसमें उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो उनके खिलाफ सीबीआई, ईडी, एनआईए और अन्य केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कार्रवाई करवाई जाएगी.

मामले की जांच शुरू

नार्वेकर ने अपनी शिकायत में आगे कहा है, ‘मुझे आशंका है कि शिवसेना के उन लोगों को टारगेट किया जा रहा है, जो महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हैं.’ उन्होंने पुलिस शिकायत में संदिग्ध द्वारा भेजे गए डिमांड का भी जानकारी दी है. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस शिकायत को लेकर जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) मिलिंद भारंबे ने बयान जारी कर बताया कि उन्हें सचिव मिलिंद नार्वेकर से लिखित शिकायत मिली है.

यह शिकायत पुणे में एक शख्स को गिरफ्तार किये जाने के दो दिन बाद मिली है. गिरफ्तार शख्स पर आरोप है कि वह महाराष्ट्र के मंत्रालय (सचिवालय) के अधिकारियों को फोन पर खुद को शरद पवार बता रहा था. खुद को शरद पवार बताते हुए शख्स ने अफसर से किसी दूसरे अफसर के ट्रांसफर के संबंध में बात की थी. जानकारी मिली है कि शख्स ने बिल्कुल शरद पवार की आवाज बदलकर फोन किया था.

लेकिन गृह विभाग के अधिकारियों को शक हुआ कि कोई फोन पर पवार की आवाज निकालकर बात कर रहा है. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले में गामदेवी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद आवाज बदलकर फोन करने वाले शख्स के साथ-साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है

Show comments
Share.
Exit mobile version