महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक शराबी की हरकतों ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए. शराब के नशे में शख्स बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया. 300 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इस शख्स ने ऐसी हरकतें करना शुरू कर दीं, कि हर कोई हैरान था. उसने अपने गले में तार का फंदा डाला हुआ था. इसके बाद शर्ट उतारकर हवा में लहराने लगा. करीब साढ़े चार घंटे तक चले इस ड्रामे को देखने के लिए मौके पर भीड़ जुटी रही.

बुलढाणा शहर में बीती शाम शराब के नशे में शख्स बीएसएनएल के टावर पर करीब 300 फीट ऊंचाई पर चढ़ गया. जब ये शख्स टावर पर चढ़ रहा था, तो किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन ऊंचाई पर पहुंचने के साथ ही उसके डगमगाते कदमों को देख लोगों की भीड़ मौके पर जुटना शुरू हो गई. कुछ लोगों द्वारा उसे आवाज देकर नीचे बुलाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह किसी की बात नहीं सुन रहा था.

 

लोगों की सूचना पर इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ​के आने से पहले ही शराबी व्यक्ति टावर की चोटी पर पहुंच गया था. ऊंचाई अधिक होने की वजह से वह बहुत साफ नजर नहीं आ रहा था. इसके बाद पुलिस ने ड्रोन कैमरे मंगाया. ड्रोन कैमरे की मदद से उसकी पहचान कराई गई. कुछ लोगों ने उसे मिलिंद नगर निवासी संजय जाधव के रूप में पहचान लिया.

 

पुलिस उसे उतारने के लिए प्रयास में जुट गई. टावर पर चढ़ा संजय जाधव ऐसी हरकतें कर रहा था, कि हर कोई हैरान था. उसने अपनी शर्ट उतारकर हाथ में पकड़ रखी थी. उसके गले में तार का फंदा लटका हुआ था. वह शर्ट को हवा में लहराते हुए नजर आया.

 

पुलिस ने बताया कि संजय जाधव  शाम पांच बजे टावर पर चढ़ा था. काफी प्रयास के बाद उसे करीब रात्रि 9.30 बजे टावर से नीचे उतारा जा सका. करीब साढ़े चार घंटे तक पुलिस को शख्स ने खूब परेशान किया. डर इस बात का था, कि जिस तरह वह शराब के नशे में है, उससे कोई अनहोनी न हो जाए.

हालांकि टावर से नीचे उतारने के बाद पुलिस ने संजय जाधव को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि परिवार वाले परेशान करते हैं, इसलिए वह टावर पर चढ़ गया था. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version