राजस्थान। राजस्थान के बाड़मेर से दलितों के उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है. यहां के बीजराड़ में गोहड़ का तला गांव में दुकान से सामान ले रहे दलित पिता पुत्र पर 15 लोगों ने हमला कर दिया.

बताया जा रहा है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ. आरोप है कि हमला करने वाले लोगों ने पिता-पुत्र को जबरन बोतल से पेशाब भी पिलाई. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, रायचंद और उसका बेटा रमेश किराने की दुकान पर सामान लेने गया था. इसी दौरान खेत सिंह समेत करीब 15 लोग वहां लाठी और कुल्हाड़ी लेकर आ गए और हमला शुरू कर दिया. इस दौरान रायचंद के सिर में चोट आ गई और दांत भी टूट गया. रमेश के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. रमेश के पैर में फ्रैक्चर हो गया.

अपनी शिकायत में रायचंद ने बताया कि पहले तो जबरदस्त तरीके से हमला किया गया और उसके बाद जातिसूचक शब्दों के साथ अपमानित किया गया. इतना ही नहीं पेशाब से भरी बोतल भी पिलाई गई. पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Show comments
Share.
Exit mobile version