करीमगंज (असम)। करीमगंज जिला के बदरपुर पुलिस ने कस्टडी से भाग रहे एक हथियार तस्कर को पकड़ने के लिए गोली मार दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान नुरुल इस्लाम के रूप में की गयी है।

नुरुल मूलतः करीमगंज जिला के पथारकांदी का रहने वाला बताया गया है। नुरुल के साथ ही अन्य एक युवक को पांच पिस्तौल के साथ बदरपुर रेलवे स्टेशन पर बीएसएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के लिए बरदपुर पुलिस को सौंप दिया था।

पुलिस ने मंगलवार को बताया है कि पूछताछ में नुरुल ने जो कुछ बताया था, उसकी जांच करने के लिए उसे बीती रात निराला गांव ले जाया गया था। इस बीच मौका पाकर अंधेरे में नुरुल पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस कर्मियों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन जब वह नहीं रुका तो फायरिंग कर दी। गोली लगने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version