नई दिल्ली।  भारतीय रेलवे ने यात्रियों को आगामी दशहरा, दीपावली और छठ पूजा त्योहारों के मद्देनजर बड़ी खुशखबरी दी है. अगर आप त्योहारी सीजन में अपने जाने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे की पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) के बारे में जान लें.

दरअसल, नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल से पूर्व मध्य रेल (East centrain Railway) के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

यहां देखें पूरी लिस्ट और टाइम शेड्यूल

1) गाड़ी संख्या- 01676/01675 आनंद विहार टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बीच 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11 से 17 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को आनंद विहार से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन 22.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच अप एवं डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, चन्दौसी एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी  के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

2) गाड़ी सं. 01670/01669 नई दिल्ली और दरभंगा के बीच दिनांक 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festive Special Train) का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01670 नई दिल्ली-दरभंगा  फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरुवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

वहीं, वापसी में, गाड़ी सं. 01669 दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा और नई दिल्ली के बीच अप एवं डाउन दिशा में  सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी  के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

3) गाड़ी सं. 01638/01637 नई दिल्ली और बरौनी के बीच दिनांक 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01638 नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

वहीं, वापसी में, गाड़ी सं. 01637 बरौनी-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बरौनी और नई दिल्ली के बीच अप एवं डाउन दिशा में  हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी  के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

4) गाड़ी सं. 01662/01661 आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच दिनांक 11 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.गाड़ी सं. 01662 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी सं. 01661 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और आनंद विहार के बीच अप एवं डाउन दिशा में  सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, लखनऊ, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद एवं हापुड़ स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

5) गाड़ी सं. 01668/01667 आनंद विहार और जयनगर के बीच दिनांक 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01668 आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.35 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01667 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन जयनगर और आनंद विहार के बीच अप एवं डाउन दिशा में मधुबनी, दरभंगा, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल  20 कोच होंगे.

Show comments
Share.
Exit mobile version