बिहार। यहां वैक्सीनेशन सेंटर पर गड़बड़ी सामने आई. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी. लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान केंद्र भवन के पीछे से खिड़की के पास खड़े दो लोग टीका लेकर चुपचाप चल दिए. इस वाकया का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खिड़की से कैसे लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. जबकि सुबह से लाइन में खड़े कई लोगों को बिना वैक्सीन लिए वापस जाना पड़ रहा है.इस संबंध में थावे प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि वैक्सीन देने वाले कर्मी कह रहे है कि खिड़की से किसी को वैक्सीन नहीं दी गई है. ऐसी परिस्थिति में जांच कराया जाना आवश्यक है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में एक वैक्सीनेशन सेंटर पर दो दीवारों के बीच एक आदमी स्पाइडरमैन की तरह लटकर खिड़की तक पहुंचता हुआ और वैक्सीन लगवाता हुआ नजर आया था.  वीडियो में खिड़की से ही स्वास्थ्य कर्मचारी उस व्यक्ति को वैक्सीन लगाते हुए भी दिखे थे. लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था

Show comments
Share.
Exit mobile version