नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे कोविड प्रतिबंधों को 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी तक कर दिया गया है।

 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से बुधवार को जारी सर्कुलर के मुताबिक सक्षम प्राधिकार ने भारत आने वाली और यहां से जाने वाली सभी तय अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को 28 फरवरी मध्य रात्रि तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

 

यह निर्देश डीजीसीए की ओर से अनुमति प्राप्त मालवाहक और अन्य विशेष रूप से मंजूरी वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू नहीं होगा। साथ ही मामले के आधार पर कुछ तय मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति रहेगी।

 

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाओं को 31 जनवरी 2022 की मध्यरात्रि तक निलंबित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने की तैयारी थी। हालांकि उसी दौरान कोविड-19 महामारी के नए विकृत एवं अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रोन और उससे जुड़े मामलों में वृद्धि को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।

 

 

Show comments
Share.
Exit mobile version