हिमाचल प्रदेश : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 19वीं वाहिनी सराहन में गुरूवार को हिन्दी पखवाड़े का समापन हो गया। हिन्दी पखवाड़े के तहत वाहिनी में तथा वाहिनी की अग्रिम चौकियों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। हिन्दी पखवाड़े के समापन समारोह के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह में जीबी पंत मेमोरियल डिग्री कॉलेज रामपुर के प्रिंसिपल प्रेमी चिंत राम नेगी और केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल योगराज ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान राजभाषा हिन्दी के क्रियान्वयन की दिशा में अनूठी पहल करते हुए वाहिनी स्तर पर ई पत्रिका (कृति) का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के सेनानी टी संजीत सिंह हिन्दी पखवाड़े को मनाने के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी।
श्री सिंह ने कहा कि हिन्दी पखवाड़े को मनाने का मकसद हिन्दी को बढ़ावा देना और इसका प्रचार करना है। भारत का नागरिक और सरकारी कर्मचारी होने के नाते यह हमारा दायित्व है कि हम अपना अधिक से अधिक काम हिन्दी में करें। उच्च कार्यालयों से भी इस संबंध में प्रयासरत रहने के लिए निर्देशित किया जाता रहता है। हिन्दी में अब अच्छे फांट, एप, कन्वर्टर और सॉफ्टवेयर आदि सब कुछ उपलब्ध है। आशा है कि वाहिनी के अधिकारी और कर्मी वाहिनी के कार्यों के लिए हिन्दी का बेहतर प्रयोग करेंगे।
Show
comments