नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल ट्विटर के एक स्क्रीनशॉट के मुताबिक एक मौलवी मुस्लिम लड़कियों से कह रहे हैं कि वो हिन्दू लड़कों को प्रेमजाल में फसाएं ताकि आने वाले चुनाव में बीजेपी जो हराया जा सके. अगर इस स्क्रीनशॉट यकीन करें तो ये ट्विटर अकाउंट अहमद अली अंसारी नाम के एक व्यक्ति का है जिनका ट्विटर हैंडल “@Ansar2ali2” है.

स्क्रीनशॉट में लिखा है “बीजेपी के मुख्य वोटर हैं हिंदू लड़के, सभी मुस्लिम लड़कियों से गुजारिश है कि अगले छह महीने तक हिन्दू लड़को को प्रेमजाल में फसाओं, फिर कांग्रेस को वोट देने के लिए मनाओं जिससे बीजेपी हार जायेगी.”

ये स्क्रीनशॉट फेसबुक  और ट्विटर  पर हजारों लोगों में शेयर हो चुका है. इसे सच मानकर यूजर्स लिख रहे हैं कि मौलवी द्वारा हिंदू लड़कों को फंसाने की साजिश रची जा रही है.

एक ट्विटर यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि अब इस जिहाद को क्या नाम दिया जाए.  वायरल ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

स्वदेश टुडे एंटी फेक न्यूज रूम ने पाया कि वायरल ट्वीट फर्जी है. इसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. इस नाम का कोई अकाउंट ट्विटर पर मौजूद नहीं है. स्क्रीनशॉट में जो प्रोफाइल पिक्चर दिख रही है वो तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम नाम की एक संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की है.

तफ्तीश में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल हो रहा है ये कथित ट्वीट असली नहीं है. भ्रम फैलाने के लिए इसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है.

फैक्ट चेक

दावा

अहमद अली अंसारी नाम के एक मौलवी ने ट्वीट किया है कि बीजेपी के मुख्य वोटर हिंदू लड़के हैं, इसलिए अगले छह महीने तक मुस्लिम लड़कियां उन्हें प्रेमजाल में फसाएं और कांग्रेस को वोट देने के लिए मनाएं. इससे बीजेपी की हार हो जाएगी.

निष्कर्ष

वायरल ट्वीट फर्जी है और इसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version