चंडीगढ़। कुंडली बार्डर पर चल रहे धरने के दौरान मुफ्त में मुर्गा नहीं देने पर एक निहंग ने कैंटर चालक का पैर तोड़ दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है जब निहंगों ने आंदोलन की आड़ में उत्पात मचाया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर में पप्पू नामक युवक अपने कैंटर में फार्म से मुर्गे लेकर आ रहा था। कुंडली में प्रदर्शन स्थल के पास निहंगों ने उनकी गाड़ी रोक ली और फ्री में मुर्गा देने की मांग की। चालक ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि मुर्गों की तौल हो चुकी है। वह जितना माल लेकर आया है, उतना ही होटलों पर पहुंचाना है।

इसके बावजूद निहंग अड़ गए और उन्होंने ड्राइवर पर बीड़ी पीने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। निहंगों ने ट्रक चालक पर डंडों व फरसे से हमला किया, जिससे उसकी टांग टूट गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले 15 अक्टूबर को बेअदबी के आरोप लगाकर निहंगों ने लखबीर सिंह नाम के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version