यूपी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में अबतक कुल 8 लोगों के  मारे जाने की खबर है. मारे गए लोगों में चार किसान व चार बीजेपी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में हिंसा और आगजनी हुई. लखीमपुर खीरी के एसीपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इसमें चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई. किसान संगठनों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी ने दो किसानों को कुचल दिया और उस गाड़ी में मंत्री का बेटा और रिश्तेदार बैठे हुए थे. अधिकारी ने साथ ही बताया, मरने वाले अन्य चार उस वाहन में सवार थे, जिसने कथित तौर पर किसानों को कुचला.

आरोप है कि केंद्रीय राज्य मंत्री आशीष मिश्र के बेटे ने किसानों पर कार चढ़ा दी. जिसके बाद जवाबी हिंसा में बीजेपी नेता के ड्राइवर समेत चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई.  यह किसान, मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे. हादसे के बाद हंगामा शुरू हो गया है. मौके पर तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई. इलाके में हालात बिगड़ने के बाद एडीजी एल ओ प्रशांत कुमार को CM ने लखीमपुर खीरी भेजा है.

जनपद में हुई हिंसा में मरने वालों के शवों का देर रात में ही पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), सीएमओ और सदर विधायक मौके पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद देर रात में ही मरने वालों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक श्याम सुंदर, हरिओम और शिवम के शव आ चुके हैं। ये सभी कार्यकर्ता हैं। पोस्टमार्टम हाउस में मौके पर सीडीओ अनिल कुमार, सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर, सदर विधायक योगेश वर्मा के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version