न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएऩजीए) में होने वाले भाषण से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। यहां पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए।

मोदी के प्रशंसकों के बीच मोदी-मोदी, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लग रहे थे। इस दौरान मोदी भी खूब उत्साहित नजर आए।

प्रशंसकों में से एक ने कहा कि मोदी जी हमे आप पर गर्व है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस पर मोदी भी खूब गदगद हुए और खुश दिखे। चारों ओर नमो मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे। न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा, “न्यूयार्क सिटी पहुंच गया हूं। शाम साढ़े छह बजे (भारतीय समयानुसार) यूएनजीए को संबोधित करूंगा।

उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय अमेरिका के दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, राष्ट्रपति जो बाइडन, अमेरिकी कंपनियों के सीईओ और क्वाड देशों के सदस्यों के साथ मुलाकात की। उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री योशीहीदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ भी मुलाकत की।

Show comments
Share.
Exit mobile version