– इसी यूनिट में वर्ष 2017 में हुआ था विस्फोट, मारे गए थे तीन एजीएम सहित 46 लोग

रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई की 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर 6 के बॉयलर में रविवार को गैस रिसाव हो गया। इस वजह से इस यूनिट में उत्पादन ठप हो जाने के कारण यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।

ऊंचाहार इकाई के सूत्र बताते हैं कि परियोजना की यूनिट नंबर 6 में शनिवार से बॉयलर की ट्यूब में रिसाव हो रहा था। कल शाम से ही चालू यूनिट में ही इसे ठीक करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता न मिलने पर इस बारे में उत्तरी ग्रिड और एनटीपीसी के उच्च प्रबंधन को सूचित गया। इसके बाद रविवार की तड़के यूनिट को बंद करना पड़ा। यूनिट बंद होने के बाद अब अधिक ताप से धधक रहे बॉयलर के ठंडा होने का इन्तजार किया जा रहा है, इसके बाद गैस रिसाव को ठीक किया जाएगा। इस वजह से यूनिट नंबर 6 में बिजली का उत्पादन ठप हो गया है जिससे यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।

एनटीपीसी ऊंचाहार इकाई की इसी छह नंबर की यूनिट में वर्ष 2017 में एक नवम्बर को बॉयलर में गैस रिसाव के बाद बड़ा फिस्फोट हुआ था जिसमें तीन एजीएम सहित 46 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों मजदूर घायल हुए थे। इस घटना से सबक लेते हुए समय रहते इस यूनिट को बंद कर दिया गया है। एनटीपीसी के जनसम्पर्क अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि ट्यूब में गैस रिसाव के कारण यूनिट को बंद किया गया है।मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही इसमें उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version