राजगढ़। एक और जहां कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं, वहीं मध्य प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां वैक्सीन लगवाने के बाद शख्स की गंभीर बीमारी सही हो गई.

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी अब्दुल मजीद खान ने सुबह 10:30 बजे कोरोना वैक्सीन लगवाई. उनका कहना है कि वे पिछले छह-सात महीने से पैरालिसिस से जूझ रहे थे. पैरालिसिस का असर उनके मुंह पर भी था, वे ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे.

मजीद खान ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के सिर्फ आधे घंटे में ही उनकी ये बीमारी सही हो गई. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के कुछ देर बाद ही उनके लकवाग्रस्त अंगों में हलचल शुरू हो गई. जो अंग सुन्न थे, उन अंगों ने काम करना शुरू कर दिया.

वैक्सीनेशन को माजिद खान खुद के लिए वरदान मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई डॉक्टर उनकी इस बीमारी को लेकर जवाब दे चुके थे. वे भी काफी परेशान थे. अब इस बीमारी से ठीक होने के बाद वे लोगों से वैक्सीनेशन की अपील कर रहे हैं.

मजीद खान ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद 75 फीसद तक आराम मिला है।

उन्हें बोलने में काफी समस्या हा रही थी, लेकिन अब वे सही तरीक से बोल भी पा रहे हैं.

राजगढ़ के डॉ. सुधीर कलावत ने बताया कि यह साइकोलॉजिकल हो सकता है या फिर यह वैक्सीन का इफेक्ट भी हो सकता है, जो भी हो इसको रिसर्च स्टडी की आवश्यकता है.

Show comments
Share.
Exit mobile version