नई दिल्‍ली। कर्ज तले दबी रुचि सोया के कर्जदाताओं के बकाया भुगतान के लिए पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेडड 3,438 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। ये पूंजी इक्विटी और ऋणपत्र के रूप में डाली जाएगी। रुचि सोया ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है।

रुचि सोया ने बताया है कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने छह सितम्बर के आदेश में पतंजलि की 4,350 करोड़ रुपये की समाधान योजना को कुछ संशोधनों के साथ मंजूरी दी है, जिसे बोलीदाता ने स्वीकार कर लिया है। इस खबर के बाद रुचि सोया के शेयर में सोमवार को 4.8 फीसदी की तेजी देखी गई। कंपनी ने बताया कि समाधान आवेदनकर्ता पतंजलि समूह इक्विटी के रूप में 204.75 करोड़ रुपये और ऋणपत्र के रूप में 3,233.36 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगा।

उल्लेखनीय है कि कर्जदाताओं की समिति ने 30 अप्रैल,2019 को रुचि सोया के अधिग्रहण के लिए पतंजलि की 4,350 करोड़ रुपये की समाधान योजना को मंजूरी दी थी। इससे कर्जदाताओं को कुल 60 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं, रुचि सोया ने शेयर बाजार को बताया कि पतंजलि समूह की ओर से पेशकश की गई 4,350 करोड़ रुपये की राशि में से 4,235 करोड़ रुपये का उपयोग कर्जदाताओं के बकाये के भुगतान में किया जाएगा। शेष 115 करोड़ रुपये का इस्तेमाल रुचि सोया के पूंजीगत खर्च और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version