नई दिल्ली। कोरोना  की तीसरी लहर के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  20 जुलाई को दोनों सदनों के तमाम सांसदों को संबोधित कर सकते हैं.

कहा जा रहा है कि वे अपनी तरफ से एक विस्तृत प्रेसेंटेशन पेश करेंगे जहां पर कोरोना से लड़ने के लिए एक रोडमैप बताया जाएगा. उनकी तरफ से सरकार के तमाम कदमों के बारे में भी जानकारी दी जा सकती है.

अभी तक इस सिलसिले में सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि मॉनसून सत्र के दौरान मोदी अपना संबोधन कर सकते हैं.

वैसे कोरोना पर पीएम मोदी की तरफ से लगातार देश को आगाह किया जा रहा है. वे अपनी तरफ से सभी से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. कई मौकौं पर लोगों की लापरवाही पर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की है.

ऐसे में अब अगर वे तमाम सांसदों को कोरोना पर संबोधित करेंगे, तो संभव है कि वे इन तमाम पहलुओं पर विस्तार से बात कर सकते हैं. सरकार की आगे की रणनीति पर भी वे रोशनी डाल सकते हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version