नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर आज हाई लेवल समीक्षा बैठक बुलाई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और दूसरे कई विभागों के अफसर मौजूद रहेंगे। इस दौरान ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के वाराणसी से लौटने के बाद शाम को बैठक होगी।

माना जा रहा है कि मीटिंग में कोरोना गाइडलाइन को और ज्यादा सख्त करने पर बातचीत होगी। साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले सेलिब्रेशन को लेकर भी कुछ फैसले हो सकते हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा और बूस्टर डोज की जरूरत पर भी चर्चा होगी।

100 से ज्यादा देशों में फैला ओमिक्रॉन
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से कई देशों में प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। यह वैरिएंट 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ टेड रोस का कहना है कि दुनिया भर की सरकारों को महामारी को खत्म करने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2022 ऐसा साल होना चाहिए जिसमें हम महामारी को खत्म करें। हर देश की 70% आबादी को अगले साल जुलाई तक वैक्सीन लगा दी जाए तो महामारी को खत्म किया जा सकता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version