नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने देश के 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 15 जुलाई को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 18 जुलाई को मतदान होगा जबकि 21 जुलाई को मतगणना होगी।

राष्ट्रपति चुनाव  के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए को 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत के 16वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चुनाव की घोषणा करते हुए गौरवान्वित महसूस करता हूं। राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है, 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति को शपथ लेनी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version