नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तमिलनाडु के तिरुचि में बोरवेल में गिरे सुजीत की सुरक्षित निकासी के लिए प्रार्थना की है। उसे बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी लेने के लिए उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईडापड्डी के. पलानीस्वामी से फोन पर बातचीत की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि बहादुर सुजीत विल्सन को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। तिरुचि में बोरवेल में फंसे इस बालक के लिए राजनेता, ख्याति प्राप्त हस्तियां और फ़िल्म स्टार भी प्रार्थना कर रहे हैं। दक्षिण की फिल्मों के स्टार रजनीकांत ने भी प्रार्थना करते हुए कहा कि मां-बाप को बच्चों का खास ध्यान रखना चाहिए इसके लिए सरकार को दोषी ठहराना ठीक नहीं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बच्चे की सुरक्षित निकासी के लिए प्रार्थना की है।
ट्विटर के माध्यम से राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश दिवाली मना रहा है। वहीं तिरुचि में एक छोटा बच्चा सुरजीत शुक्रवार से बोरवेल में फंसा हुआ है। वह प्रार्थना करते हैं कि इस बच्चे को शीघ्र बचा लिया जाए और उनके दुखी माता-पिता से मिला दिया जाएगा।

दो साल के सुजीत को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन शुक्रवार से लगातार कोशिशें कर रहा है। इसके लिए अब तक अलग-अलग ढंग से 10 से ज्यादा प्रयास हो चुके हैं लेकिन सुजीत को निकाला नहीं जा सका है। वह शुक्रवार देर शाम गहरे बोरवेल में गिर गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version