नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अर्थव्यवस्था की स्थिति को लकेर निशाना साधा है। प्रियंका का कहना है कि सरकार अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने का जश्न मना रही है और हर सेक्टर में नौकरियां जा रही हैं।

कांग्रेस महासचिव ने एक वीडियो साझा किया है। ट्वीट कर कहा है कि भाजपा सरकार सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है, लेकिन ऑटो सेक्टर, ट्रांसपोर्ट सेक्टर, माइनिंग सेक्टर को तो ये जश्न बर्बादी के जश्न जैसा लगेगा। हर सेक्टर से एक के बाद एक प्लांट बंद होने और नौकरियां जाने की खबर आ रही हैं। प्रियंका ने आगे ट्वीट कर कहा है कि यह वक़्त जश्न मनाने की बजाय अर्थव्यवस्था में भरोसा बनाने का है। क्या सरकार के पास यह सच स्वीकारने का साहस है?

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दोबारा सत्ता में आने के 100 दिन पूरे हो गए हैं। दूसरी ओर देश के सकल घरेलु उत्पाद की दर घटकर पांच फीसद पर आ गई है। ऑटो सेक्टर में मंदी जैसा असर है और गाड़ियां बिकनी कम हो गई हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version