नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार के समर्थन में खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा विपक्षी नेता को निशाना बनाए जाने का ताजा उदाहरण हैं पवार।

महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मराठा नेता शरद पवार और उनके रिश्तेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसको लेकर एक ट्वीट में राहुल ने कहा कि शरद पवार सरकार द्वारा निशाने पर लिए गए नवीनतम विपक्षी नेता हैं। महाराष्ट्र में चुनाव से एक महीने पहले इस तरह की कार्रवाई का समय राजनीतिक अवसरवाद दर्शाता है।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल शिवसेना भी पवार के समर्थन में खड़ी हो गई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी नेता शरद पवार को भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह बताया है। उन्होंने कहा कि जिस बैंक में घोटाले को लेकर ईडी ने एफआईआर में पवार का नाम दर्ज किया है, उस बैंक में वह किसी भी पद पर रहे ही नहीं हैं।उन्होंने कहा कि पवार से हमारी पार्टी और विचारधारा अलग है लेकिन वह कहना चाहते हैं कि ईडी ने उनके साथ गलत किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version