नई दिल्ली। पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 03225/03226 जयनगर-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 03227/03228 सहरसा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन दो अलग-अलग गाड़ियों के रूप में चलाने का निर्णय लिया है. बता दें कि अभी तक दोनों ट्रेनें जयनगर और सहरसा से चलने के बाद बरौनी स्टेशन पर मिलकर एक हो जाती हैं. वहीं, राजेंद्रनगर से एक गाड़ी बनकर चलती है जो बरौनी में अलग-अलग होकर जयनगर एवं सहरसा के लिए प्रस्थान करती है. रेलवे के मुताबिक 15 अक्टूबर 2021 से इन दोनों रेलगाड़ियों को दो अलग-अलग ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा. आइए जानते हैं ट्रेन का रूट…
> गाड़ी संख्या 03654 दानापुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक (प्रत्येक रविवार को छोड़कर) दानापुर से 06.50 बजे प्रस्थान करेगी. जो पाटलीपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, ढ़ोली, खुदीरामबोस पुसा, समस्तीपुर, रामभद्रपुर, हायाघाट, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, राजनगर, खजौली होते हुए 14.45 बजे जयनगर पहुंचेगी.
> गाड़ी संख्या 03653 जयनगर-दानापुर स्पेशल ट्रेन
यह गाड़ी 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक(प्रत्येक रविवार को छोड़कर) जयनगर से 10.50 बजे प्रस्थान करेगी. जो खजौली , राजनगर, मधुबनी, सकरी, दरभंगा, लहेरियासराय, हायाघाट, रामभद्रपुर, समस्तीपुर, खुदीरामबोस पुसा, ढ़ोली, मुजफ्फरपुर ,भगवानपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलीपुत्रा होते हुए 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
> गाड़ी संख्या 03228 राजेंद्रनगर-सहरसा स्पेशल ट्रेन
यह गाड़ी 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक (प्रत्येक रविवार को छोड़कर) राजेंद्रनगर से 07.15 बजे प्रस्थान करेगी. जो फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बेगुसराय, साहेबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी, बदलाघाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए 13.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
> गाड़ी संख्या 03227 सहरसा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन
यह गाड़ी 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक (प्रत्येक रविवार को छोड़कर) सहरसा से 12.20 बजे प्रस्थान करेगी. जो सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, बदलाघाट, मानसी, खगड़िया, साहेबपुर कमाल, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा होते हुए 19.30 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी.