नई दिल्ली। भारतीय सेना ने शुक्रवार शाम को राइफलमैन मनदीप सिंह नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंदीप सिंह नियंत्रण रेखा पर ऊंचाई वाले इलाके में स्थित एक चौकी पर तैनात होने के दौरान बिजली के बोल्ट से टकरा गए थे।
रक्षा मंत्रालय के पीआरओ द्वारा आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सेना ने उस राइफलमैन को भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसने चरम जलवायु परिस्थितियों के कारण पुंछ सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
नियंत्रण रेखा पर ऊंचाई वाले इलाके में स्थित एक चौकी पर तैनात करते समय राइफलमैन मंदीप बिजली के बोल्ट से टकरा गया।
उनके पार्थिव शरीर को गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी जिले में उनके पैतृक स्थान ले जाया जा रहा है। राइफलमैन मंदीप को उनकी बहादुरी और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
Show
comments