नई दिल्ली। दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया  पर दिलचस्प वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इस बार आनंद महिंद्रा ने ट्विटर  पर सड़क किनारे डोसा बेचने  वाले एक शख्स का वीडियो शेयर  किया है.

ये शख्स अपने डोसा बनाने के काम में बिजली की तरह तेज दिखाई दे रहा है. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 25 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

आपको बता दें कि 28 सेकंड की क्लिप में, एक शख्स तवे पर डोसा पकाते हुए दिख रहा है. गौरतलब है कि डोसा बनाने की उसकी स्पीड ऐसी है कि वो रोबोट को भी पीछे छोड़ सकता है. 

कारोबारी आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो  को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये सज्जन काम में रोबोट को पीछे छोड़ सकते हैं. मैं उसे बार-बार देखकर थक गया हूं. अब तो मुझे भूख लग गई.’ 

वीडियो में डोसा बनाने वाले दुकानदार द्वारा डोसे को खुरचते, मोड़ते और कई टुकड़ों में बांटते हुए दिलचस्प अंदाज में देखा जा सकता है. दुकानदार यह सब इतनी तेजी और फुर्ती के साथ कर रहा था कि सबकी नजर उसपर ही टिकी रह गई.

 

आनंद महिंद्रा ने तेजी से डोसा बनाने वाले दुकानदार के विडियो शेयर कर उसकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह शख्स रोबोट से भी तेज मसाला डोसा बना रहा है, इस कुशलता के लिए उसे सलाम.

जाहिर है वीडियो इंटरनेट पर लाखों व्यूज के साथ वायरल हो गया है. यूजर्स इस दुकानदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ ने इसे रोबोट से तेज बताया तो किसी ने कहा डोसा बनाते देख उन्हें भी भूख लग गई.  

Show comments
Share.
Exit mobile version