ट्रेन में हुए वाकये का गुस्सा फुटपाथ पर सोए हुए दो व्यक्तियों पर निकाला

मुंबई। मुंबई में एक व्यक्ति ने ट्रेन में चढ़ने से रोकने पर दो लोगों की हत्या कर दी. लोकल ट्रेन में यात्रा करने के लिए वह फर्स्ट कंपार्टमेंट में चढ़ा तो सह यात्रियों ने उसे रोका, इस पर गुस्से में उसने फुटपाथ पर रहने वाले इन दो लोगों की जान ले ली.

पुलिस के मुताबिक आरोपी सुरेश शंकर गौड़ा ने पूछताछ में बताया कि ट्रेन में कुछ यात्रियों के साथ उसका विवाद हुआ था, वह गलती से फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में चढ़ गया था, इसे लेकर कुछ यात्रियों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया, गाली-गलौज की. उसे ड्रग एडिक्ट कहा. लिहाजा उसे भायखला स्टेशन पर उतरना पड़ा. तमतमाए गौड़ा ने ट्रेन में हुए वाकये का गुस्सा फुटपाथ पर सोए हुए दो व्यक्तियों पर निकाला. उसने उनकी हत्या कर दी.

दक्षिण मुंबई में दो लोगों की 15 मिनट में कथित तौर पर हत्या करने के आरोपी सुरेश शंकर गौड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 40 वर्षीय आरोपी गौड़ा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने गुस्से में वारदात को अंजाम दिया. ट्रेन में कुछ लोगों की वजह से उसे भायखला स्टेशन पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा.

पुलिस ने बताया कि भायखला और जेजे मार्ग के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों से हमने गौड़ा की गतिविधियों को देखा. वह शाम करीब साढ़े सात बजे बदलापुर-सीएसटी ट्रेन से उतर गया था. पुलिस के मुताबिक गौड़ा ने 23 अक्टूबर को भायखला फ्रूट मार्केट और जेजे मार्ग के फुटपाथ पर सो रहे दो अज्ञात व्यक्तियों की हत्या की थी. उसने पहली हत्या भायखला में शाम 7.50 बजे, जबकि दूसरी हत्या रात 8.05 बजे की.

पुलिस के मुताबिक गौड़ा भी  फुटपाथ पर रहता है. जांच में पता चला है कि गौड़ा कर्नाटक के हासन जिले का रहने वाला है, जो कि 21 साल पहले नौकरी की तलाश में मुंबई आया था. वह पहले ऑटोरिक्शा चलाकर शुरुआत की। गौड़ा को 2003 में एक यात्री को लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं 2015 में फुटपाथ पर रहने वाले टाइगर की हत्या के आरोप में गिरफ्तारी से पहले उसे 2003 में एक डकैती के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था.

Show comments
Share.
Exit mobile version