नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी का तीसरा संस्करण शुक्रवार से शुरू हो गया। इस दौरान करीब 1330 स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी की जा रही है। इस ई नीलामी में टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल एवं टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा द्वारा इस्तेमाल किए गए भाले का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये रखा गया है जबकि छोटे आकार का सजावटी हाथी की 200 रुपये कीमत रखी गई है। यह ई-नीलामी 7 अक्टूबर, 2021 तक खुली रहेगी।

संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक ई-नीलामी से होने वाली आय नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी। व्यक्ति एवं संगठन वेबसाइट https://pmmementos.gov.in के माध्यम से ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं।

नीलामी की मुख्य विशेषताएं

इस ई नीलामी में टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों और टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री को उपहार में दिए गए स्पोर्ट्स गियर और उपकरण हैं। अन्य दिलचस्प कलाकृतियों में अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग, अंगवस्त्र शामिल हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version