गुजरात। गुजरात का वह शख्स जिसने पहले खुद को ‘कल्कि’ अवतार (भगवान विष्णु का अंतिम अवतार) बताया था, वह फिर से चर्चा में है.
दरअसल, रमेशचंद्र फेफर नाम के उस शख्स ने धमकी दी है कि अगर उसका ग्रैच्युटी का पैसा जल्द से जल्द जारी नहीं किया गया तो वह अपनी ‘दिव्य शक्तियों’ से इस साल दुनिया में गंभीर सूखा ला देंगे.
रमेशचंद्र फेफर जल संसाधन विभाग में इंजीनियर थे और वह सबसे पहले साल 2018 में चर्चा में आए थे.
उन्होंने उस वक्त खुद को विष्णु का अवतार बताया था और कहा था कि वह दफ्तर नहीं आ सकते.
अब जल संसाधन विभाग के सचिव को एक जुलाई को लिखे पत्र में फेफर ने कहा कि ‘सरकार में बैठे राक्षस’ उनकी 16 लाख रुपये की ग्रैच्युटी और एक वर्ष के वेतन के रूप में 16 लाख रुपये रोककर उनको परेशान कर रहे हैं.
फेफर ने कहा कि उन्हें जो परेशान किया जा रहा है उस कारण वह धरती पर भीषण सूखा ला सकते हैं, क्योंकि वह भगवान विष्णु के दसवें अवतार हैं.