शिमला। चंबा के पूर्व विधायक बीके चोैहान के राजधानी शिमला स्थित आवास में चोरी करने का प्रयास किया गया। चोर खिड़की तोड़ मकान के कमरे में घुसे और सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया। हालांकि चोर मौके पर से कुछ नहीं ले जा सके। शिमला पुलिस ने पूरी घटना का जायजा लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
छोटा शिमला में कार्ट रोड के नीचे टालैंड हाउस के पास पूर्व विधायक बीके चोैहान का निजी मकान है। यह मकान पिछले चार-पांच महीने से बंद है। मकान के केयर टेकर रमेश कुमार निवासी स्ट्राबरी हिल छोटा शिमला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि सोमवार को जब वह इस मकान में आया, तो एक खिड़की टूटी हुई थी औेर चोर खिड़की तोड़़कर मकान में घुसे। कमरे का ताला भी उखड़ा हुआ था। कमरों में बिस्तर पर सामान बिखरा हुआ था और मकान से कोई भी सामान नहीं चुराया गया। आशंका जताई जा रही है कि चोर नकदी व जेवर चुराने के लिए मकान में घुसे थे, लेकिन चोरों को मकान में नकदी व जेवर नहीं मिला।
एसपी शिमला डाक्टर मोनिका भुटूंगरू ने मंगलवार को बताया कि पूर्व विधायक के मकान के केयर टेकर की शिकायत पर आईपीसी की धारा 457 में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।