Udaipur. उदयपुर के मावली थाना इलाके में एक ‎दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम ‎दिया गया है। जानकारी के अनुसार यहां लोपड़ा गांव में 9 साल की एक आदिवासी मासूम बच्ची की निर्मम हत्या की गई है। बच्ची की हत्या करने के बाद दरिंदों ने शव के 10 टुकड़े कर एक खंडहर में फेंक दिए। पुलिस को खंडहर से पॉलीथिन के अंदर बॉडी के पार्ट्स मिले हैं।

हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लेकिन मासूम बच्ची की हत्या कब, किसने और क्यों की इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार आदिवासी समाज की यह मासूम बच्ची 27 मार्च को अपने घर से लापता हो गई थी। उसके बाद मावली थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

पिछले कुछ दिनों से लगातार बच्ची की तलाश की जा रही थी। इसी बीच उसके घर से कुछ दूरी पर एक खंडहर में बदबू आने पर लोगों का ध्यान उस ओर गया. इसकी सूचना मावली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां दो पॉलीथिन के अंदर शव के टुकड़े किए हुए पड़े थे। इस सनसनीखेज मामले की जानकारी मिलते ही आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर दौड़ पड़े।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस बच्ची की हत्या कर शव को टुकड़े करने के बाद खंडहर में फेंका गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। बॉडी के सभी कटे हुए अंगों को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी रखवाया गया है। मोर्चरी में पुलिस अधिकारियों और परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम पूरा हुआ है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्राथमिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। उसके आधार पर जांच आगे बढ़ेगी। मासूम बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैला हुआ है।

Show comments
Share.
Exit mobile version