देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा है। कुछ दिनों से राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफा देने की चर्चा चल रही थी।

पंद्रह दिन पहले राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मीडिया से बातचीत में अपने तीन साल के कार्यकाल के पूरे होने की जानकारी दी थी। बुधवार सुबह राज्यपाल के इस्तीफा देने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा। दोपहर को राज्यपाल के इस्तीफा देने की पुष्टि हुई। उत्तराखंड का अगला राज्यपाल कौन होगा यह अभी तय नहीं है। चर्चा है कि बेबी रानी मौर्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होना चाहती हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version