नई दिल्ली।  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस के 480 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 अगस्त 2021 तक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस खबर के लास्ट में हम आपको ऑनलाइन अप्लाई का डायरेक्ट लिंक भी दे रहे हैं. बता दें कि इस भर्ती के तहत दक्षिण के राज्यों में नियुक्ति की जाएगी.

जरूरी योग्यता
विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है. जिसमें मैट्रिक के साथ संबंधित क्षेत्र में 2 साल का आईटीआई डिप्लोमा होना जरूरी है. वहीं, डाटा एंट्री ऑपरेटर और रिटेल सेल्स एसोसिएट के लिए न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए.

आयु सीमा
आईओसीएल में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है.

 महत्वपूर्ण तिथियां
> ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 13 अगस्त 2021
> ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 28 अगस्त 2021
> परीक्षा तिथि – 19 सितंबर 2021

कैसे करें आवेदन?
इन भर्ती के तहत नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि इसके लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. वहीं, उम्मीदवारों का चयन परीक्षा व इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

Show comments
Share.
Exit mobile version