नई दिल्‍ली| मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर चेताया है। उन्‍होंने सिंगापुर में कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन के बच्‍चों को प्रभावित करने की रिपोर्ट शेयर की। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि ‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।’

सीएम ने केंद्र सरकार से दो अपील की हैं।

  1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों।
  2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।

बता दे कि सिंगापुर में नए कोरोना वायरस स्‍ट्रेन ने दहशत फैला दी है। वहां बुधवार से स्‍कूल बंद किए जा रहे हैं। यह नया स्‍ट्रेन बच्‍चों को ज्‍यादा प्रभावित कर रहा है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version