कोडरमा| सोमवार को कोडरमा के सतगांवा थाना क्षेत्र के मरचोई मोड़ के समीप 11 हजार वोल्ट के तार सड़क पर गिरने से उसकी चपेट में दो लोग आ गये| दोनों व्यक्ति की पहचान शिवबालक सिंह (40 वर्ष) और रामवृक्ष राजवंशी (32 वर्ष) के रूप में हुई है जिसमें शिवबालक सिंह की स्थिति काफी गंभीर है|

जानकारी के अनुसार, शिव बालक सिंह अपने गांव के रामवृक्ष राजवंशी को साथ लेकर साइकिल से अपनी मां के श्राद्ध की सामग्री खरीदने बासोडीह बाजार जा रहा था| इसी बीच मरचोई मोड़ के समीप पहुंचते ही 11 हजार वोल्ट का तार सड़क पर गिर गया जिसके चपेट में शिव बालक और रामवृक्ष राजवंशी आ गये|

दोनों घायलों को ग्रामीणों ने एक विद्यालय की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सतगांवा पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए शिव बालक सिंह को कोडरमा सदर रेफर कर दिया गया|

वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने मरचोई मोड़ को जाम कर दिया और जाम की सूचना पाकर बीडीओ बैद्यनाथ उरांव एवं थाना प्रभारी श्याम लाल यादव घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे और उन दोनों घायलों के उचित इलाज और जर्जर बिजली तार को बदलने की मांग की|

जाम स्थल पर बिजली विभाग के अस्सिटेंड इंजीनियर अभिषेक कुमार, जूनियर इंजीनियर उज्जवल तिवारी और विजय सिंह भी पहुंचे और घायलों के इलाज एवं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और साथ ही बिजली के तार को बदलने की बात भी कही|

आपको बता दे की घटना का मुख्य कारण सतगांवा में पिछले 32 वर्षों से लगा बिजली का तार है, लोगों के अनुसार तार जर्जर होने की वजह से कई बार गिर चुका है जिससे कई घटनाएं घट चुकी हैं लेकिन आज तक पुराने बिजली के तार को बदल नहीं गया|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version