गिरीडीह। गिरिडीह हुटी बाजार का रहने वाला मो. तंजीम वॉटर फॉल में सेल्फी लेने के चक्कर में गिरकर डूब गया.

13 वर्षीय मो.तंजीम अपने 8 दोस्तों के साथ वॉटर फॉल घूमने आया था, सभी दोस्त मस्ती कर मोबाइल से फोटोशूट रहे थे, और सभी साथ ही थे.

तंजीम के पानी में डूबने के दौरान दूसरे युवक ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन खुद डूबते-डूबते बच गया. झरना से 200 मीटर दक्षिण पर यह हादसा हुआ.

वहां रहने वाले किसी भी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं मिली, और न ही उसके दोस्तों ने लोगों को बताया।

रात 8 बजे जब तंजीम की खोजबीन शुरू हो गई, तब उसके साथियों ने बताया कि हम लोग वॉटर फॉल गए थे. वहीं नहाने के क्रम में वह डूब गया, जिसके बाद उसके परिजनों ने करीब साढ़े 9  बजे रात में वॉटर फॉल आए और खोजने का प्रयास किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया.

आज सुबह एसडीपीओ दलबल के साथ वॉटरफाल पहुंचे और शव को ढूढ़ने की कोशिश की जा रही है.

गौरतलब है कि हमेशा युवक सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डालते हैं और आए दिन कोई न कोई ऐसी दुर्घटना सामने आती रहती है.

Show comments
Share.
Exit mobile version