जयनगर। जयनगर प्रखंड के ग्राम घंघरी निवासी उदय सिंह की पुत्री करुणा कुमारी(17 वर्ष) की मौत कच्चा मकान ढ़हने से हो गयी। पूर्व विधायक, बरकट्ठा जानकी प्रसाद यादव घटना स्थल पर पहुँचकर गहरी शोक संवेदना प्रकट किया।

ज्ञात हो कि इस घटना में मृतका करुणा कुमारी के माता-पिता सहित पुरा परिवार बूरी तरह घायल हो गया है, पूर्व विधायक यादव ने कहा कि उदय सिंह एक अत्यंत गरीब व्यकित हैं, इनका दो बार प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट से नाम विभगीय पदाधिकारीयों की मिलीभगत से काटा गया है।

पूर्व विधायक यादव ने कहा कि जिनका कच्चा मकान है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं मिल रहा, जो रिश्वत पंचायत सेवक तथा प्रखण्ड कर्मियों को देगा उसी का आवास बनेगा, अभी बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में यही चल रहा है। यह घटना से साफ प्रतीत होता है, कि प्रशासन की मिलीभगत से कुछ भी संभव है।

पूर्व विधायक यादव ने दोषियों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने को कहा, मृतक के परिजनों को पूर्व विधायक यादव ने आर्थिक मदद कर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जयनगर से कहा कि जल्द से जल्द उदय सिंह का आवास बने इस बात को सुनिश्चित किया जाय। साथ ही साथ कोडरमा उपायुक्त श्री आदित्य कुमार रंजन से अपील करते हुए पूर्व विधायक ने इस ढहे हुए आवास की जांच कर दोषियों के खिलाफ शख्स करवाई करने का आग्रह किया। पूर्व विधायक यादव ने मृतका करुणा सिंह की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रर्थना किये।

मौके पर जिला परिसद उपाध्यक्ष निर्मला देवी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जयनगर अरुणा सिंह, थाना प्रभारी, जयनगर अब्दुल्ला खान, भाजपा नेता सुरेश यादव, युवा नेता सदन यादव, स्थानीय मुखिया बालालखेंद्र पासवान, पंसस सुरेश यादव, विवेक रंजन, सुदीप यादव, चंदन मोदी, सदानंद यादव, उमाशंकर यादव तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version