बरकट्ठा।  प्रखंड के झुरझुरी पंचायत अंतर्गत ग्राम सक्रेज में एनएच् 2 सिक्स लाइन सड़क चौड़ीकरण में सर्विस रोड के किनारे विधुत विभाग के द्वारा चैनल पोल गाड़ा गया है। जिसमें LT लाइन दो खम्भों (पोल) में करंट के चपेट में घास चरने के क्रम में एक भैस की मौत हो गई।मृत भैस गंगटियाही यादव टोला निवासी पाचु यादव ,पिता- स्व० गोपाल यादव की है।झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष सह वार्ड सदस्य प्रमोद गुप्ता ने बताया कि गंगटियाही निवासी पाचु यादव को मृत दुधारू पशु की मौत से 60 हजार की आर्थिक क्षति पहुंची है। भुक्तभोगी को मृत दुधारू पशु की करेंट से मौत पर विधुत विभाग जांचोपरांत उचित मुआवजा राशि दें। इस मामले को लेकर सक्रेज के स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी है। क्योंकि विगत महीनें पूर्व में कई घटना विधुत की लापरवाही से घटी है। एलटी लाइन पोल के संपर्क में आने से अबतक सैकड़ों पशुओं की मौत हुई है।कुछ माह पूर्व में इसी एलटी लाइन के दूसरे पोल में करेंट के चपेट में आने से हारो यादव की एक दुधारू गाय की मौत हुई थी।आवेदन जेई विधुत विभाग बरकट्ठा और एसडीओ विधुत विभाग बरही को दिया गया था मगर मृत पशुओं का मुआवजा नहीं मिला

Show comments
Share.
Exit mobile version