कटकमसांडी (हजारीबाग)। प्रखंड स्थित रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले युवा समाजसेवी कमलेश गंझु के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। 38 वर्षीय कमलेश गंझु की मौत शनिवार को करीब दस बजे रात को आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सांस रांची स्थित रिम्स में ली। जानकारी के मुताबिक वे किडनी रोग से ग्रसित थे और पिछले एक साल से बीमार थे। कमलेश गंझु मूलतः चतरा जिला के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र स्थित पत्थलगड्डा प्रखंड के जोरी ग्राम निवासी थे। यह सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़े थे। सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के अलावे सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी में आवाज होने के कारण इनका लगातार प्रवास होता था और लोगों के सुख दुख और सामाजिक गतिविधियों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।कटकमसांडी के हर एक कार्यक्रम में इनकी सक्रियता बखूबी दिखती थी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी जरूरतमंद मरीजों की सेवा को रात दिन तक पर रहते थे । कटकमसांडी पक्षमी जिला परिषद सदस्य विजय सिंह भोक्ता ने बताया कि कमलेश गंझु का असामयिक निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनके दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की अदम्य साहस प्रदान करें ।
Show
comments