खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के अड़की अंचल परिसर में विशेष शिविर का आयोजन कर आमजनों द्वारा प्राप्त शिकायतों/समस्याओं का निष्पादन ससमय करने की कारवाई की गयी।

शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायतों/समस्याओं का निष्पादन ससमय करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये गए। प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर निष्पादन करने की कार्रवाई की गई।
इसमें भू-अर्जन के रैयतों के बीच शीघ्र मुआवजा वितरण एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में जानकारियां साझा कर लोगों को आवश्यक सहयोग किया गया। शिविर में आज कुल 14 रैयतों के बीच लगभग 36 लाख 55 हजार का भुगदान हेतु सभी कागजात प्राप्त हुए जिसमें सम्बन्धित रैयतों को पारदर्शी रूप से RTGS के माध्यम से उनके खातों में राशी ट्रांसफर करने की कार्रवाई की जाएगी।

आमजनों के समस्याओं का समाधान सहज रूप से करने हेतु समय-समय पर सभी प्रखंडो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि लोगों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित कराने में प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाई जाय। इससे आमजन अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायतों/समस्याओं को साझा कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version