खूँटी। धनबाद में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी ने बिरसा कॉलेज प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सुबह से ही पूरे कॉलेज को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया था। सीओ के साथ थाना प्रभारी सुबह से ही दल बल के साथ कॉलेज कैंपस में डटे हुए थे।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार और जैक प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। उन्होंने धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार को बर्खास्त करने की मांग भी की। उनका कहना था कि इस सरकार में छात्र अपनी मांग रखते हैं तो बदले में उन्हें लाठियां खाना पड़ता है।
सरकार का ये छात्र विरोधी रवैया नहीं चलेगा।
एबीवीपी के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच छोटी सी झड़प जैसी स्थिति भी आ गई। पुलिस के रवैये से नाराज़ छात्रों ने खूंटी प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
ज्ञात हो कि जैक की बारहवीं की रिजल्ट में हजारों छात्रों को फेल कर दिया गया था जिसका विरोध छात्र हर जिले में कर रहे हैं। मौके पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप बड़ाइक ने कहा कि छात्राओं पर लाठीचार्ज करना अनुचित था। छात्रों के कैरियर के साथ खिलवाड़ एबीवीपी बर्दास्त नहीं करेगी। हमलोग छात्र हित में हमेशा लड़ते रहेंगे।
मौके पर जिला संयोजक सौरभ कुमार साहू ने कहा कि प्रशासन की चिंता और पुलिस बल की भीड़ बता रही है कि राज्य सरकार किस प्रकार छात्रों के आंदोलन से डरती है। आप कितना भी प्रयास कर लीजिए हमारे विरोध के स्वर दबने वाले नहीं है।
इस कार्यक्रम में जिला संयोजक सौरभ कुमार साहू, कुलेश्वर कुमार, नीलिमा श्वेता लकड़ा, विवेक महतो, कमलेश महतो, प्रदीप बड़ाइक, अंजनी कुमारी, जितेंद्र गोप, रोहित साहू, अमित कुमार महतो आदि के साथ काफी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन किया।