कटकमसांडी (हजारीबाग)।  जबरन बंदोबस्त जमीन पर कब्जा करने को लेकर एक पक्ष द्वारा कटकमसांडी थाने व अंचल में आवेदन देकर दूसरे पक्ष के विरुद्ध शिकायत की गई है। आवेदन में बरगड्डा निवासी लीलो राम वगैरह, नागेश्वर चमार वगैरह, मोती राम व मसोमात जमुनवां द्वारा कहा गया है कि वर्षों पूर्व सरकार द्वारा दिया गया बंदोबस्त जमीन को लुपुंग गांव के मनोहर मेहता, शंभु मेहता, तापेश्वर मेहता, भुवनेश्वर महतो, सरोज महतो, रघुवीर महतो, सुजीत मेहता, जयनारायण महतो, जमुना महतो आदि द्वारा जबरन हड़पने की कोशिश की जा रही है।

आवेदन में यह भी कहा गया है कि खाता संख्या 82, प्लाट संख्या 347 व 348 बरगड्डा निवासी लीलो राम, नागेश्वर चमार, मोती राम व जमुनवां मसोमात के नाम से बंदोबस्त जमीन है, जिसपर वर्षों से दखल कब्जा भी है। उक्त रैयतों के नाम से अद्यतन रसीद भी कटती चली आ रही है। साथ ही पंजी टू में नाम भी दर्ज है और जमीन आनलाइन भी है। रैयतों द्वारा लगातार खेती भी किया जा रहा है। आवेदन में कहा गया है कि इस वर्ष जमीन पर खेती करने गए हम रैयतों को लुपुंग गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जाति सूचक गाली गलौज व मारपीट का धमकी देकर खेती करने से मना कर दिया। फिलहाल रैयत भयभीत हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version