बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के निजी विद्यालयों के अवैध तरीके से संचालन को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरकट्ठा ने दिनांक 8/9/ 21 पत्रांक 330 के माध्यम से बीडीओ बरकट्ठा व चलकुसा को अवगत कराया है। जिसमें बरकट्ठा बीईईओ अशोक कुमार पाल ने कहा है कि विभागीय आदेशानुसार वर्ग नवम से नीचे के सभी प्रकार के विद्यालयों के पठन पाठन पर रोक है तथा विद्यालय में छात्रों को नहीं बुलाना है ।बावजूद इसके बरकट्ठा व चलकुसा के कुछ निजी विद्यालय के संचालकों द्वारा मनमाने तरीके से विद्यालय का संचालन किया जा रहा है तथा छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय में बुलाया जा रहा है। ऐसे विद्यालयों के वाहनों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का जरा भी पालन नहीं हो रहा है। इस संबंध में अनेकों बार पत्र जारी कर ऐसा करने से मना किया गया किंतु विद्यालय संचालक मनमानी तरीके से विद्यालय का संचालन कर रहे हैं ।उन्होंने आग्रह पूर्वक कहा है कि संबंधित विद्यालयों को बंद करवाने तथा ऐसे विद्यालयों के वाहनों को जप्त करने हेतु प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।पत्र की प्रतिलिपि बरकट्ठा व चवकुशा के थाना प्रभारियों,अनुमंडल पदाधिकारी,डीईओ हजारीबाग को प्रेषित की गई है
Show
comments